Thursday, 25 December 2014
Wednesday, 17 December 2014
आम आदमी पार्टी ने जिला करनाल के डीसी से की हाइवे का रुका हुआ निर्माण करवाने की मांग
Tuesday, 18 November 2014
“AAP KA AANDONAL” : आम आदमी पार्टी हरियाणा के हिसार में पत्रकारों व आम...
आम आदमी पार्टी हरियाणा के हिसार में पत्रकारों व आम लोगों के साथ पुलिस बर्बरता की घटना की कड़ी निंदा करती है।
आम
आदमी पार्टी हरियाणा के हिसार में पत्रकारों व आम लोगों के साथ पुलिस बर्बरता की घटना
की कड़ी निंदा करती है। इस घटना में पत्रकार
सहित कई लोग घायल हो गए है। आम आदमी पार्टी पूरी घटना की न्यायिक जांच, उच्च
न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से कराने की मांग करती है।उच्च
न्यायालय के आदेश को लागू करने में हरियाणा की नई भाजपा सरकार की विफलता और इस
घटना को कवर कर रहे पत्रकारों पर पुलिस की बर्बरपूर्ण कार्रवाई ने कुछ हफ्ते पहले बनी नई सरकार की बदसूरत
स्थिति को उजागर किया है।
पंजाब
और हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद एक कथित तांत्रिक को गिरफ्तार करने की
कोशिशों में भाजपा सरकार द्वारा हो रही अनुचित देरी से यह स्पष्ट है कि राज्य
सरकार राजनीतिक लाभ के लिए विवादास्पद बाबा को बचाने की कोशिश कर रही है।अपनी
विफलता को छिपाने के लिए राज्य पुलिस मौके पर मौजूद संवाददाताओं और कैमरा मैन पर हिंसा का सहारा ले रही है। सबूत मिटाने के लिए फोटोग्राफरों के वीडियो
कैमरा भी तोड़ दिए गए हैं, जो बेहद ही निंदनीय है। आम
आदमी पार्टी पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करती है। इस घटना की सच्चाई पूरी
दुनिया के सामने लाने के लिए पूरे मामले की जांच उच्च न्यायलय के वर्तमान
न्यायाधिश से होनी चाहिए। तथाकथित
बाबाओं के सामने झुकने की भाजपा की राजनीति
देश के लोकतंत्र के लिए बहुत ही खतरनाक प्रवृत्ति है और बीजेपी के ऐसे प्रयासों का
विरोध होना चाहिए। इस तरह की घटनाएं लोकतंत्र के भविष्य के लिए भी शुभ संकेत नहीं
है।
Thursday, 13 November 2014
दिल्ली डायलॉग सरकार और जनता के बीच सहयोगात्मक विकास का एक अनोखा मॉडल
दिल्ली डायलॉग सरकार और जनता के बीच सहयोगात्मक विकास का एक अनोखा मॉडल है जिसमें आम आदमी पार्टी, सरकार और आम जनता के बीच संवाद स्थापित करने की दिशा में पहल करेगी।
जय हिन्द जय भारत।
धन्येवाद।
दिलीप झा.
ईमेल :dilipjhaaap@live.com
Wednesday, 5 November 2014
“AAP KA AANDONAL” : आम आदमी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने 'स्वच्छ हर...
आम आदमी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने 'स्वच्छ हरियाना अभियान' में अपना योगदान दिया |
हमें यह सुनिश्चित करना है कि हम अपने घर व दुकान के साथ-साथ, मोहल्ले की भी सफाई रखें और हमारे घर का कूड़ा, खासकर पॉलिथीन बैग व खाली पैकेट नालों में न जाये ताकि नालियों में जल-जमाव ना हो | इसमें कोई संदेह नहीं कि प्रशासन अपनी ज़िम्मेदारी सही तरीके से पूरी नहीं कर पाता परन्तु अपने हाथ से नालों की सफाई कर के हमें यह अहसास हुआ है कि सफाई कर्मचारियों की कमियां तो हमें दिखती है पर हम नागरिक के तौर सफाई के प्रति जो हमारी ज़िम्मेदारी है वह नहीं निभाते. इसीके फलस्वरूप सफ़ाई कर्मचारियों का काम बहुत कठिन हो जाता है |
Sunday, 2 November 2014
आम आदमी पार्टी के वॉलंटियर्स ने हरियाणा प्रदेश संयोजक श्री आशावंत गुप्ता के नेतृत्व में हाथों में झाड़ू लिए 'स्वच्छ हरियाणा अभियान' में अपना अंशदान दिया।
आम आदमी पार्टी के वॉलंटियर्स ने हरियाणा प्रदेश संयोजक श्री आशावंत गुप्ता के नेतृत्व में हाथों में झाड़ू लिए 'स्वच्छ हरियाणा अभियान' में अपना अंशदान दिया। हमारी पार्टी स्वच्छता के प्रति हमेशा से संवेदनशील रही है और हमारे वॉलंटियर्स लगातार लोगों के बीच जाकर इस गंभीर चिंता पर अपनी सजगता का परिचय देते रहे हैं।
हमें खुशी है कि हरियाणा की नयी सरकार ने भी स्वच्छ हरियाणा अभियान की शुरुआत की है। आम आदमी पार्टी हरियाणा ये उम्मीद करती है कि राज्य सरकार इस अभियान को अपने तार्किक अंजाम तक ले जाएगी, ना कि सिर्फ तस्वीरों में कैद कर देगी। हमने देखा है कि किस तरह केंद्र सरकार ने 'स्वच्छ भारत अभियान' को मात्र तस्वीरों और मीडिया में क़ैद कर रखा है। हरियाणा सरकार से हम अपेक्षा करते हैं कि वो ऐसा नहीं करेंगे और केंद्र की मात्र दिखावेबाजी वाली क्रियान्वयन से बचेंगे।
आम आदमी पार्टी हरियाणा एक बार फिर राज्य की नयी सरकार को 'स्वच्छ हरियाणा अभियान' की शुभकामनाएं और बधाइयां देती है।
Saturday, 1 November 2014
आम आदमी पार्टी, हरियाणा, हिन्दू महासभा हरियाण के प्रमुख द्वारा लड़कियों के जींस पहनने व मोबाइल रखने को बलात्कार का कारण बताते हुए, दिए गए स्त्री विरोधी व अलोकतांत्रिक ब्यान पर हरियाणा सरकार की लम्बी चुपी पर चिंता के साथ सवाल उठाना चाहती ह
आम आदमी पार्टी, हरियाणा, हिन्दू महासभा हरियाण के प्रमुख द्वारा लड़कियों के जींस पहनने व मोबाइल रखने को बलात्कार का कारण बताते हुए, दिए गए स्त्री विरोधी व अलोकतांत्रिक ब्यान पर हरियाणा सरकार की लम्बी चुपी पर चिंता के साथ सवाल उठाना चाहती है कि इस तरह के ब्यान कहीं मुख्मंत्री द्वारा चुनाव से पहले दिए गए बयानों से प्रेरित होकर तो नहीं दिए जा रहे ?
गौरतलब है कि चुनाव के दौरान इसी तरह का महिला विरोधी व अलोकतांत्रिक ब्यान वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के नाम से अखबारों में छपा था | जब मनोहर लाल जी को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया तो वह ब्यान सोशल मिडिया में भी काफी प्रसारित हुआ था | आम आदमी पार्टी, हरियाणा उम्मीद करती थी कि मुख्यमंत्री बनने के बाद मनोहर लाल जी उस ब्यान का खंडन करेंगें | मगर तभी हिन्दू महासभा हरियाणा के अध्यक्ष का ब्यान हिसार में दिया गया ब्यान भी अखबारों की सुर्खियाँ बन गया | जिसमें कहा गया था कि हिंदू महासभा ने लड़कियों के जींस और टॉप पहनने पर आपत्ति जताई है। सभा का कहना है कि ऐसे पहनावे से दुष्कर्म की वारदातें बढ़ती हैं, इसलिये इस पर पाबंदी लगाई जानी चाहिये। महासभा के प्रदेशाध्यक्ष रमेश पानू ने कहा कि रेप के लिए लड़किया खुद दोषी हैं, क्योंकि वे ऐसे ही कपड़े पहनती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि
लड़कियों के मोबाइल फोन रखने पर भी प्रतिबंध होना चाहिए। इससे रेप की घटनाओं में कमी आ सकती है।
इसी ब्यान में यह भी कहा गया था कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का समारोह आयोजित कर अभिनंदन किया जाएगा।
आम आदमी पार्टी, हरियाणा की राय में इस तरह के ब्यान महिला विरोधी तो हैं हीं, बल्कि पूरे समाज के में बराबरी व आजादी के ढांचे को नष्ट करने वाले हैं | यह विचार महिला को एक वस्तु मानने की समझ व प्रवृति को दिखाता है | इस तरह की मांग करना गैरसंवैधानिक है वहीँ पितृसत्ता को बनाये रखने का प्रयास भी है | साथ ही महिला उत्पीडन व बलात्कार जैसी घटनाओं के असली कारणों से ध्यान हटाने की एक भौंडी कोशिश भी है | आम आदमी पार्टी, हरियाणा महिला विरोधी ऐसे किसी भी विचार का पुरजोर विरोध करती है | पार्टी मांग करती है कि हरियाणा सरकार विशेष कर स्वयं मुख्यमंत्री हिन्दू महासभा के प्रदेशध्यक्ष के उक्त ब्यान का विरोध कर महिला को बराबर का दर्जा दिए जाने व उत्पीडन की घटनाओं को रोक सुरक्षा प्रदान किये जाने को भरोसा दिलाएं | हम मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री सार्वजानिक तौर पर उन्हें सम्मानित किये जाने के ब्यान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ऐसे किसी संगठन (जो महिला की आजादी पर अंकुश लगाने की बात करता हो) में जाने व सम्मानित होने से इनकार करें |
आम आदमी पार्टी, हरियाणा उम्मीद करती है कि मुख्यमंत्री स्वयं हिन्दू महासभा के प्रदेशाध्यक्ष के ब्यान का विरोध कर ऐसी महिला विरोधी ताकतों को साफ़ संकेत देंगें कि उन्हें इस तरह की गैर सवैधानिक व अलोकतान्त्रिक गतिविधियां करने की छूट नहीं दी जाएगी | वरना यह समझा जाएगा कि मुख्यमंत्री स्वयं के नाम से छपे ब्यान के साथ खड़े हैं व उसी तरह से महिला को वस्तु मानने वाले विचारों पर आधारित संगठनों को बढ़ावा दे रहें हैं
प्रेषक :
राजीव गोदारा (मुख्य प्रवक्ता )
आम आदमी पार्टी, हरियाणा
आम आदमी पार्टी, हरियाणा केंद्र सरकार द्वारा गेहूं के समर्थन मूल्य में मात्र 50 रुपये की बढ़ोतरी के फैसले से निराश है व चिंतित भी ह
आम आदमी पार्टी, हरियाणा केंद्र सरकार द्वारा गेहूं के समर्थन मूल्य में मात्र 50 रुपये की बढ़ोतरी के फैसले से निराश है व चिंतित भी है कि हरियाण सरकार ने केंद्र सरकार के इस फैसले पर अभी तक कोई चिंता भी व्यक्त नहीं की है | यहीं से सवाल उठाता है कि क्या लागत से पचास प्रतिशत अधिक भाव देने का वादा सरकार को याद भी है |
आम आदमी पार्टी, हरियाणा चिंता व सरोकार व्यक्त करती है कि हरियाणा में धान व कपास उत्पादक किसान फसलों के कम भाव व धान के मंडी में ना बिकने के चलते गंभीर संकट में है | पिछले साल की तुलना में भाव बहुत कम मिल रहा है | यह स्थिति हरियाणा विधान सभा चुनाव के पहले भी थी, मगर किसान को उम्मीद थी कि नई सरकार बनने की बाद कुछ समाधान निकलेगा | मगर नई सरकार बनने की बाद अभी कोई सार्थक पहल सरकार कि तरफ से सामने नहीं आई है | यह सही है कि नई सरकार को बड़े फैसले लेने में थोड़ा समय लगता है | पार्टी उम्मीद करती है कि सरकार किसानों कि समस्या का जल्द हल निकालेगी |
आम आदमी पार्टी, हरियाणा सरकार को याद दिलाना चाहती है कि आपकी पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र वादा किया था कि किसान को उसकी लागत से पचास प्रतिशत अधिक भाव मिलेगा | शायद इसी वादे को सुनकर सस्ते भाव में बिक रहे धान व कपास उत्पादकों ने भाजपा को सरकार बनाने का मौक़ा दिया होगा | अत सरकार का दायित्व बनता है कि सरकार अपने वादे को याद करते हुए किसान की पक्ष में उचित फैसला ले | यह फैसला किसान को फसल पर बोनस देकर या न्यूनतम सपोर्ट कीमत तय करने का भी हो सकता है | विशेष कर जब केंद्र में भी भाजपा की सरकार है |
हरियाणा की मंडियों में किसानों को फसल बेचने के दौरान अनेक समस्याएं पेश आ रहीं हैं | कहीं मिल मालिक द्वारा कटौती के मामले हैं तो कहीं मंडी में अनेक दिनों तक फसल का ना बिकना व मंडी से फसलों के चोरी होने की घटनाएं भी हो रहीं हैं |
आम आदमी पार्टी, हरियाणा सरकार से उम्मीद करती है कि किसानों की इन समस्यायों को हल करने के लिए तुरंत कदम उठाएगी | यदि सरकार समय रहते उचित कदम नहीं उठाएगी तो पार्टी को बाध्य होकर नई सरकार की सुस्ती के खिलाफ आवाज उठानी होगी |
प्रेषक :
राजीव गोदारा (मुख्य प्रवक्ता )
आम आदमी पार्टी, हरियाणा
rajeevgodara1999@gmail.com
