Wednesday, 17 December 2014

आम आदमी पार्टी ने जिला करनाल के डीसी से की हाइवे का रुका हुआ निर्माण करवाने की मांग

http://www.bhaskar.com/harayana/karnal/


जागरण संवाददाता, करनाल : आम आदमी पार्टी की करनाल इकाई ने अधर में लटके सिक्स लेन हाईवे का निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराने की मांग की है। पार्टी ने अधूरे हाईवे पर बढ़ रहे हादसों को लेकर चिंता जाहिर करते हुए उपायुक्त जे गणेशन को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन पत्र में कहा गया कि सोमा कंपनी की ओर से 2009 में जालंधर-दिल्ली हाईवे पर सिक्स लेन व फ्लाईओवर का निर्माण-कार्य शुरू किए जाने के बाद बार-बार एक्सटेशन मिलने के बावजूद भी अब तक कार्य पूरा नहीं हो पाया है। नीलोखेड़ी से करनाल होकर घरौंडा तक जिले में बनने वाले 16 फ्लाईओवरों में से मात्र आठ ही बन पाए है। निकट भविष्य में भी कार्य पूर्ण होने की उम्मीद बेमानी है। ज्ञापन में कहा गया कि मंद गति से चल रहे निर्माण कार्य के कारण मौतों व अनगिनत घायलों की वजह से हजारों परिवारों के उजड़ने के लिए जहां सोमा कंपनी, एनएचएआइ सीधे-सीधे जिम्मेदार है, वहीं स्थानीय प्रशासन भी बराबर का भागीदार है। राष्ट्रीय राजमार्ग एक के तहत करनाल बाइपास दिन-रात व्यस्त रहता है। निर्मल कुटिया चौक पर चालू पुल के ऊपर से कई बार गाड़ियां पलटते हुए नीचे आ पड़ती है। जीटी रोड पार के हजारों सेक्टरवासियों, खासकर बच्चों-बूढ़ों व महिलाओं की जान हमेशा सासत में रहती है। हाईवे के मंद निर्माण-कार्य की वजह से शहरवासियों को जान-माल की अपार क्षति पहुंची है। पुलों के ठीक से शुरू नहीं होने के कारण सर्विस लेन पर यातायात का भारी दबाव है। रेलिंग के अभाव में वाहन किनारे के गढ्डों व नालों में धस जाते है।
16 नवंबर को निर्मल कुटिया चौक पर दो बसों की टक्कर में दो लोगों की मौत व दर्जनों के घायल होने के खौफनाक हादसे के बाद भी प्रशासन का ढुलमुल रवैया चिंताजनक है। 14 दिसंबर की रात हाईवे पर हुई कार दुर्घटना में छह युवक घायल हो गए। टोल व रोड टैक्स की भारी-भरकम वसूली के बावजूद सुविधाओं का भारी टोटा है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी निर्मल कुटिया, आइटीआइ व सेक्टर-14 चौक पर ट्रैफिक लाइट लगाने की प्रक्रिया कागजों में ही उलझी हुई है। सरकारी विभागों व अधिकारियों द्वारा गेंद एक-दूसरे के पाले में डाली जा रही है। इस वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग को खूनी राजमार्ग कहा जाने लगा है।
आम आदमी पार्टी का अनुरोध है कि हाईवे पर सभी सुरक्षा मानकों की पालना सुनिश्चित करते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए, सर्विस लेन को चौड़ा किया जाए, फ्लाईओवर के ऊपर व सर्विस लेन पर रेलिंग लगवाई जाए। फ्लाईओवर पर लगे पोस्टर-बैनर हटवाए जाए। ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था की जाए। पुल व सर्विस लेन पर रोशनी का समुचित प्रबंध किया जाए। एंबुलेंस सेवा चुस्त-दुरुस्त की जाए। लावारिस पशुओं, अवैध यात्री-वाहनों पर लगाम लगाई जाए। ओवरलोड वाहनों व मद्यपान किए चालकों पर शिकंजा कसा जाए। पद-यात्रियों के लिए जेबरा क्रॉसिंग की व्यवस्था की जाए। प्रत्येक चौराहे पर कैमरे लगवाए जाएं। पुलों और सड़कों पर दिशा निर्देशक सूचक लगाए जाएं। पुलों पर शार्प टर्न वाली जगह सूचना पट्ट लगाए जाएं। पुलों व सड़कों के ऊपर चेतावनी सूचक पट्टिकाएं लगाई जाए। निर्मल कुटिया फ्लाईओवर पर सर्वाधिक हादसे हो रहे है। जांच करवाई जाए कि यहां कोई तकनीकी खामी तो नहीं है।

आम आदमी पार्टी प्रशासन से अपील करती है कि वह फौरी तौर से एक तकनीकी टीम का गठन कर राष्ट्रीय राजमार्ग के दुर्घटना प्रभावी क्षेत्रों, सड़कों व पुलों की कमियों को चिन्हित कर जल्द से जल्द दुरुस्त करे। ताकि शहरवासी व राजमार्ग से गुजरने वाले यात्री बेखौफ निश्चिन्त यात्रा कर सकें। उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने वालों में आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक नीरज गौतम, सचिव संदीप सैनी, विधिक सलाहाकार सुरेश कक्कड़, प्रमोद गेरा, विक्रान्त छाबड़ा, अर्जुन गुप्ता, असीम शर्मा, अशोक कुमार, दिलीप झा, नीरज कुमार, शीराज गुप्ता, रवींद्र कुमार, जयपाल पूनिया, संजीव मेहता, विकास कुमार, सुखविंदर, धीरज, गुरविंदर सिंह, विकास गर्ग, संदीप गोयल व शमेश आर्य शामिल रहे।

Tuesday, 18 November 2014

“AAP KA AANDONAL” : आम आदमी पार्टी हरियाणा के हिसार में पत्रकारों व आम...

“AAP KA AANDONAL” : आम आदमी पार्टी हरियाणा के हिसार में पत्रकारों व आम...: आम आदमी पार्टी हरियाणा के हिसार में पत्रकारों व आम लोगों के साथ पुलिस बर्बरता की घटना की कड़ी निंदा करती है। इस घटना में पत्रकार सहित कई ...

आम आदमी पार्टी हरियाणा के हिसार में पत्रकारों व आम लोगों के साथ पुलिस बर्बरता की घटना की कड़ी निंदा करती है।

आम आदमी पार्टी हरियाणा के हिसार में पत्रकारों व आम लोगों के साथ पुलिस बर्बरता की घटना की कड़ी निंदा करती है। इस घटना में पत्रकार सहित कई लोग घायल हो गए है। आम आदमी पार्टी पूरी घटना की न्यायिक जांच, उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से कराने की मांग करती है।उच्च न्यायालय के आदेश को लागू करने में हरियाणा की नई भाजपा सरकार की विफलता और इस घटना को कवर कर रहे पत्रकारों पर पुलिस की बर्बरपूर्ण कार्रवाई ने कुछ हफ्ते पहले बनी नई सरकार की बदसूरत स्थिति को उजागर किया है।
पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद एक कथित तांत्रिक को गिरफ्तार करने की कोशिशों में भाजपा सरकार द्वारा हो रही अनुचित देरी से यह स्पष्ट है कि राज्य सरकार राजनीतिक लाभ के लिए विवादास्पद बाबा को बचाने की कोशिश कर रही है।अपनी विफलता को छिपाने के लिए राज्य पुलिस  मौके पर मौजूद संवाददाताओं और कैमरा मैन पर हिंसा का सहारा ले रही है। सबूत मिटाने के लिए फोटोग्राफरों के वीडियो कैमरा भी तोड़ दिए गए हैं, जो बेहद ही निंदनीय है।  आम आदमी पार्टी पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करती है। इस घटना की सच्चाई पूरी दुनिया के सामने लाने के लिए पूरे मामले की जांच उच्च न्यायलय के वर्तमान न्यायाधिश से होनी चाहिए।  तथाकथित बाबाओं  के सामने झुकने की भाजपा की राजनीति देश के लोकतंत्र के लिए बहुत ही खतरनाक प्रवृत्ति है और बीजेपी के ऐसे प्रयासों का विरोध होना चाहिए। इस तरह की घटनाएं लोकतंत्र के भविष्य के लिए भी शुभ संकेत नहीं है।


 

Thursday, 13 November 2014

दिल्ली डायलॉग सरकार और जनता के बीच सहयोगात्मक विकास का एक अनोखा मॉडल




दिल्ली डायलॉग सरकार और जनता के बीच सहयोगात्मक विकास का एक अनोखा मॉडल है जिसमें आम आदमी पार्टी, सरकार और आम जनता के बीच संवाद स्थापित करने की दिशा में पहल करेगी।


जन शक्ति और ईमानदार सरकार मिलकर धुंआधार विकास का नेतृत्व करते हैं। जबकि एक बेईमान सरकार नौकरशाहों, मंत्रियों और सत्ता के दलालों के एक छोटे से गुट के साथ मिलकर बंद दरवाजों के पीछे काम करती है। पिछले दो दशकों में कांग्रेस और भाजपा के कुशासन में भी ऐसा ही हुआ। पिछले बीस वर्षों में पीने के पानी,  बिजली, किफायती आवास, स्वच्छता, रोजगार जैसे मुद्दों पर न तो पिछली सरकार द्वारा चर्चा की गई और न ही इन बुनियादी जरूरतों की कमी को सुलझाने की कोशिशे हुई।  

एक ईमानदार, जवाबदेह और उत्तरदायी सरकार, शासन से जुड़े मुद्दों में आम जनता की भागीदारी को भी शामिल करना चाहती है। दिल्ली डायलग के तहत आम आदमी पार्टी सरकार और आम जनता के बीच की दीवार को खत्म करने की कोशिश करेगी। दिल्ली डायलग के तहत आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के भविष्य का विकासात्मक खाका तैयार करने के लिए इसकी नीतिगत प्रक्रिया में समाज के विभिन्न वर्गों के विशेषज्ञों को शामिल किया है जिसमें शिक्षाविदों, व्यवसायों, नौकरशाहों, निर्वाचित अधिकारियों, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं, विषय विशेषज्ञों, और दिल्ली के विकास के लिए महत्वपूर्ण आम आदमी को भी शामिल किया है।
दिल्ली डायलॉग शुरू करने के पीछे आम आदमी पार्टी का मकसद 5 साल की सरकार के लिए 50 प्वाइंट का एक खाका तैयार करना है जो दिल्ली के सभी वर्गों के लिए होगा। इसमें युवाओं, महिलाओं, व्यापारियों, कारोबार, उद्यमियों, गांवों, अनधिकृत कॉलोनियों, जेजे क्लस्टरों, RWAs, गृह निर्माण सहकारी हाउसिंग सोसायटी व समूह को शामिल किया गया है। स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, स्वच्छता, रोजगार, परिवहन, सामाजिक न्याय, महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा जैसे मुद्दे पर चर्चा के लिए दिल्ली की आम जनता को भी शामिल किया जाएगा। आम जनता किस तरह की दिल्ली चाहती है?  एक युवा, एक छात्र की नजर में दिल्ली कैसी होनी चाहिए? एक गृहणी दिल्ली कैसी दिल्ली चाहती है? कामकाजी महिला की नजर में दिल्ली कैसी हो? एक मध्यमवर्गीय परिवार के लिए दिल्ली कैसी होनी चाहिए? एक ग्रामीण कैसी दिल्ली चाहता है? खेती करने वाले किसान की नजर में दिल्ली कैसी हो? ट्रेडर, व्यापारी वर्ग के लिए दिल्ली कैसी हो? वरिष्ठ नागरिकों की नजर में दिल्ली कैसी होनी चाहिए?  एक मजदूर कैसी दिल्ली चाहता है?
दिल्ली डायलॉग का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों से आए सुझावों के आधार पर दिल्ली का खाका तैयार करना है। ऐसी दिल्ली जहां सबके लिए रोजगार के अवसर हो। उच्च स्तर की शिक्षा जो सबके लिए सुलभ हो। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं हो. महिलाओँ के लिए दिल्ली सुरक्षित हो। बढ़ती आबादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए सड़क, परिवहन और यातायात व्यवस्था हो। दिल्ली में प्रत्येक घर में सस्ती बिजली और पानी की सुविधा हो। ऐसी दिल्ली जहां साफ सुथरी  यमुना नदी हो और नदी का किनारा सुंदर व हरा-भरा हो। ऐसी दिल्ली जहां बस्तियों में सभी धर्म और समुदाय के लोग मिलजुल सुरक्षा और समाजिक ताने-बाने के साथ रहते हों।
आम आदमी पार्टी ऐसी सरकार चाहती है जिसमें पारदर्शिता हो, भागीदारी हो और परस्पर संवाद की गुंजाइश हो। आने वाले हफ्तों में दिल्ली डायलॉग के कई और ब्लूप्रिटं को विभिन्न कार्यक्रमों में साझा किया जाएगा। 15 नवंबर को दोबहर 2 बजे से दिल्ली डायलॉग का शुभारंभ किया जाएगा। शुभारंभ कार्यक्रम युवाओं की समस्याओं, उनकी जरूरतों और उनकी आकांक्षाओं से जुड़े मुद्दों पर केंद्रित होगा।
यह कार्यक्रम जानी-मानी बैंकर मीरा सान्याल, खोजी पत्रकार आशीष खेतान और एपल कंपनी के पूर्व सेल्स हेड आदर्श शास्त्री की पहल से शुरू किया जा रहा है.

जय हिन्द जय भारत। 

धन्येवाद।
दिलीप झा.
ईमेल :dilipjhaaap@live.com


Wednesday, 5 November 2014

“AAP KA AANDONAL” : आम आदमी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने 'स्वच्छ हर...

“AAP KA AANDONAL” : आम आदमी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने 'स्वच्छ हर...: आम आदमी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने आज लगातार पांचवे दिन बड़ी लगन से हरियाणा सरकार की अच्छी पहल , ' स्वच्छ हरि...

आम आदमी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने 'स्वच्छ हरियाना अभियान' में अपना योगदान दिया |


आम आदमी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने आज लगातार पांचवे दिन बड़ी लगन से हरियाणा सरकार की अच्छी पहल, 'स्वच्छ हरियाना अभियान' में अपना योगदान दिया | सिर्फ झाड़ू पकड़कर फोटो खिंचवाने के बजाये, रोज सुबह काम पर जाने से पहले साढ़े छः से आठ बजे तक कार्यकर्ता इलाके के नालों से गन्दगी निकालते हैं और फिर म्युनिसिपेलिटी से तालमेल बिठा कर अगले दिन सूख जाने के बाद उसको वहां से उठवाते भी हैं | गौरतलब है कि सरकार द्वारा स्वच्छ भारत स्वच्छ हरियाणा अभियान चलाने के बहुत पहले से आम आदमी पार्टी हरियाणा के कार्यकर्ता स्वछता सम्बंधित मुद्दों पर अपनी सजगता का परिचय देते रहे हैं.

 पार्टी के प्रदेश संयोजक डा. आशावंत गुप्ता कई साथी कार्यकर्ताओं के साथ अम्बाला से इस मुहीम को नेतृत्व दे रहे हैं.






हमें यह सुनिश्चित करना है कि हम अपने घर दुकान के साथ-साथ, मोहल्ले की भी सफाई रखें और हमारे घर का कूड़ा, खासकर पॉलिथीन बैग खाली पैकेट नालों में जाये ताकि नालियों में जल-जमाव ना हो | इसमें कोई संदेह नहीं कि प्रशासन अपनी ज़िम्मेदारी सही तरीके से पूरी नहीं कर पाता परन्तु अपने हाथ से नालों की सफाई कर के हमें यह अहसास हुआ है कि सफाई कर्मचारियों की कमियां तो हमें दिखती है पर हम नागरिक के तौर सफाई के प्रति जो हमारी ज़िम्मेदारी है वह नहीं निभाते. इसीके फलस्वरूप सफ़ाई कर्मचारियों का काम बहुत कठिन हो जाता है |

 

आम आदमी पार्टी हरियाणा सरकार प्रशासन को यह विश्वास दिलाती है कि प्रदेश की भलाई के लिए जनहित में चलाये गए हर अभियान में हम भरपूर सहयोग देंगे परन्तु किसी भी गलत काम या फिर प्रशासन की लापरवाई के खिलाफ लगातार आवाज़ उठती रहेगी

 

सरकार का स्वच्छ हरियाणा अभियान तो सात नवम्बर को समाप्त हो जायेगा परन्तु आम आदमी पार्टी स्वछता को एक निरंतर प्रक्रिया मानती है और आगे भी अपने इस अभियान को जारी रखेगी

Sunday, 2 November 2014

आम आदमी पार्टी के वॉलंटियर्स ने हरियाणा प्रदेश संयोजक श्री आशावंत गुप्ता के नेतृत्व में हाथों में झाड़ू लिए 'स्वच्छ हरियाणा अभियान' में अपना अंशदान दिया।

आम आदमी पार्टी के वॉलंटियर्स ने हरियाणा प्रदेश संयोजक श्री आशावंत गुप्ता के नेतृत्व में हाथों में झाड़ू लिए 'स्वच्छ हरियाणा अभियान' में अपना अंशदान दिया। हमारी पार्टी स्वच्छता के प्रति हमेशा से संवेदनशील रही है और हमारे वॉलंटियर्स लगातार लोगों के बीच जाकर इस गंभीर चिंता पर अपनी सजगता का परिचय देते रहे हैं। 

हमें खुशी है कि हरियाणा की नयी सरकार ने भी स्वच्छ हरियाणा अभियान की शुरुआत की है। आम आदमी पार्टी हरियाणा ये उम्मीद करती है कि राज्य सरकार इस अभियान को अपने तार्किक अंजाम तक ले जाएगी, ना कि सिर्फ तस्वीरों में कैद कर देगी। हमने देखा है कि किस तरह केंद्र सरकार ने 'स्वच्छ भारत अभियान' को मात्र तस्वीरों और मीडिया में क़ैद कर रखा है। हरियाणा सरकार से हम अपेक्षा करते हैं कि वो ऐसा नहीं करेंगे और केंद्र की मात्र दिखावेबाजी वाली क्रियान्वयन से बचेंगे। 

आम आदमी पार्टी हरियाणा एक बार फिर राज्य की नयी सरकार को 'स्वच्छ हरियाणा अभियान' की शुभकामनाएं और बधाइयां देती है।

Saturday, 1 November 2014

आम आदमी पार्टी, हरियाणा, हिन्दू महासभा हरियाण के प्रमुख द्वारा लड़कियों के जींस पहनने व मोबाइल रखने को बलात्कार का कारण बताते हुए, दिए गए स्त्री विरोधी व अलोकतांत्रिक ब्यान पर हरियाणा सरकार की लम्बी चुपी पर चिंता के साथ सवाल उठाना चाहती ह

आम आदमी पार्टी, हरियाणा, हिन्दू महासभा हरियाण के प्रमुख द्वारा लड़कियों के जींस पहनने व मोबाइल रखने को बलात्कार का कारण बताते हुए, दिए गए स्त्री विरोधी व अलोकतांत्रिक ब्यान पर हरियाणा सरकार की लम्बी चुपी पर चिंता के साथ सवाल उठाना चाहती है कि इस तरह के ब्यान कहीं मुख्मंत्री द्वारा चुनाव से पहले दिए गए बयानों से प्रेरित होकर तो नहीं दिए जा रहे ?  

गौरतलब है कि चुनाव के दौरान इसी तरह का महिला विरोधी व अलोकतांत्रिक ब्यान वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के नाम से अखबारों में छपा था | जब मनोहर लाल जी को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया तो वह ब्यान सोशल मिडिया में भी काफी प्रसारित हुआ था | आम आदमी पार्टी, हरियाणा उम्मीद करती थी कि मुख्यमंत्री बनने के बाद मनोहर लाल जी उस ब्यान का खंडन करेंगें | मगर तभी हिन्दू महासभा हरियाणा के अध्यक्ष का ब्यान हिसार में दिया गया ब्यान भी अखबारों की सुर्खियाँ बन गया | जिसमें कहा गया था कि हिंदू महासभा ने लड़कियों के जींस और टॉप पहनने पर आपत्ति जताई है। सभा का कहना है कि ऐसे पहनावे से दुष्कर्म की वारदातें बढ़ती हैं, इसलिये इस पर पाबंदी लगाई जानी चाहिये। महासभा के प्रदेशाध्यक्ष रमेश पानू ने कहा कि रेप के लिए लड़किया खुद दोषी हैं, क्योंकि वे ऐसे ही कपड़े पहनती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि
लड़कियों के मोबाइल फोन रखने पर भी प्रतिबंध होना चाहिए। इससे रेप की घटनाओं में कमी आ सकती है।

इसी ब्यान में यह भी कहा गया था कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का समारोह आयोजित कर अभिनंदन किया जाएगा। 

आम आदमी पार्टी, हरियाणा की राय में इस तरह के ब्यान महिला विरोधी तो हैं हीं,  बल्कि पूरे समाज के में बराबरी व आजादी के ढांचे को नष्ट करने वाले हैं | यह विचार महिला को एक वस्तु मानने की समझ व प्रवृति को दिखाता है | इस तरह की मांग करना गैरसंवैधानिक है वहीँ पितृसत्ता को बनाये रखने का प्रयास भी है | साथ ही महिला उत्पीडन व बलात्कार जैसी घटनाओं के असली कारणों से ध्यान हटाने की एक भौंडी कोशिश भी है | आम आदमी पार्टी, हरियाणा महिला विरोधी ऐसे किसी भी विचार का पुरजोर विरोध करती है | पार्टी मांग करती है कि हरियाणा सरकार विशेष कर स्वयं मुख्यमंत्री हिन्दू महासभा के प्रदेशध्यक्ष के उक्त ब्यान का विरोध कर महिला को बराबर का दर्जा दिए जाने व उत्पीडन की घटनाओं को रोक सुरक्षा प्रदान किये जाने को भरोसा दिलाएं | हम मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री सार्वजानिक तौर पर उन्हें सम्मानित किये जाने के ब्यान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ऐसे किसी संगठन (जो महिला की आजादी पर अंकुश लगाने की बात करता हो) में जाने व सम्मानित होने से इनकार करें |

आम आदमी पार्टी, हरियाणा उम्मीद करती है कि मुख्यमंत्री स्वयं हिन्दू महासभा के प्रदेशाध्यक्ष के ब्यान का विरोध कर ऐसी महिला विरोधी ताकतों को साफ़ संकेत देंगें कि उन्हें इस तरह की गैर सवैधानिक व अलोकतान्त्रिक गतिविधियां करने की छूट नहीं दी जाएगी | वरना यह समझा जाएगा कि मुख्यमंत्री स्वयं के नाम से छपे ब्यान के साथ खड़े हैं व उसी तरह से महिला को वस्तु मानने वाले विचारों पर आधारित संगठनों को बढ़ावा दे रहें हैं
प्रेषक :
राजीव गोदारा (मुख्य प्रवक्ता )
आम आदमी पार्टी, हरियाणा

आम आदमी पार्टी, हरियाणा केंद्र सरकार द्वारा गेहूं के समर्थन मूल्य में मात्र 50 रुपये की बढ़ोतरी के फैसले से निराश है व चिंतित भी ह

आम आदमी पार्टी, हरियाणा केंद्र सरकार द्वारा गेहूं के समर्थन मूल्य में मात्र 50 रुपये की बढ़ोतरी के फैसले से निराश है व चिंतित भी है कि हरियाण सरकार ने केंद्र सरकार के इस फैसले पर अभी तक कोई चिंता भी व्यक्त नहीं की है | यहीं से सवाल उठाता है कि क्या लागत से पचास प्रतिशत अधिक भाव देने का वादा सरकार को याद भी है |
आम आदमी पार्टी, हरियाणा चिंता व सरोकार व्यक्त करती है कि हरियाणा में धान व कपास उत्पादक किसान फसलों के कम भाव व धान के मंडी में ना बिकने के चलते गंभीर संकट में है | पिछले साल की तुलना में भाव बहुत कम मिल रहा है | यह स्थिति हरियाणा विधान सभा चुनाव के पहले भी थी, मगर किसान को उम्मीद थी कि नई सरकार बनने की बाद कुछ समाधान निकलेगा | मगर नई सरकार बनने की बाद अभी कोई सार्थक पहल सरकार कि तरफ से सामने नहीं आई है | यह सही है कि नई सरकार को बड़े फैसले लेने में थोड़ा समय लगता है | पार्टी उम्मीद करती है कि सरकार किसानों कि समस्या का जल्द हल निकालेगी |
आम आदमी पार्टी, हरियाणा सरकार को याद दिलाना चाहती है कि आपकी पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र वादा किया था कि किसान को उसकी लागत से पचास प्रतिशत अधिक भाव मिलेगा | शायद इसी वादे को सुनकर सस्ते भाव में बिक रहे धान व कपास उत्पादकों ने भाजपा को सरकार बनाने का मौक़ा दिया होगा | अत सरकार का दायित्व बनता है कि सरकार अपने वादे को याद करते हुए किसान की पक्ष में उचित फैसला ले | यह फैसला किसान को फसल पर बोनस देकर या न्यूनतम सपोर्ट कीमत तय करने का भी हो सकता है | विशेष कर जब केंद्र में भी भाजपा की सरकार है |
हरियाणा की मंडियों में किसानों को फसल बेचने के दौरान अनेक समस्याएं पेश आ रहीं हैं | कहीं मिल मालिक द्वारा कटौती के मामले हैं तो कहीं मंडी में अनेक दिनों तक फसल का ना बिकना व मंडी से फसलों के चोरी होने की घटनाएं भी हो रहीं हैं |
आम आदमी पार्टी, हरियाणा सरकार से उम्मीद करती है कि किसानों की इन समस्यायों को हल करने के लिए तुरंत कदम उठाएगी | यदि सरकार समय रहते उचित कदम नहीं उठाएगी तो पार्टी को बाध्य होकर नई सरकार की सुस्ती के खिलाफ आवाज उठानी होगी |
प्रेषक :
राजीव गोदारा (मुख्य प्रवक्ता )
आम आदमी पार्टी, हरियाणा
rajeevgodara1999@gmail.com