दिल्ली डायलॉग सरकार और जनता के बीच सहयोगात्मक विकास का एक अनोखा मॉडल है जिसमें आम आदमी पार्टी, सरकार और आम जनता के बीच संवाद स्थापित करने की दिशा में पहल करेगी।
जन शक्ति और ईमानदार सरकार मिलकर धुंआधार विकास
का नेतृत्व करते हैं। जबकि एक बेईमान सरकार नौकरशाहों, मंत्रियों और
सत्ता के दलालों के एक छोटे से गुट के साथ मिलकर बंद दरवाजों के पीछे काम करती है।
पिछले दो दशकों में कांग्रेस और भाजपा के कुशासन में भी ऐसा ही हुआ। पिछले बीस
वर्षों में पीने के पानी, बिजली, किफायती आवास,
स्वच्छता,
रोजगार
जैसे मुद्दों पर न तो पिछली सरकार द्वारा चर्चा की गई और न ही इन बुनियादी जरूरतों
की कमी को सुलझाने की कोशिशे हुई।
एक ईमानदार, जवाबदेह और
उत्तरदायी सरकार, शासन से जुड़े मुद्दों में आम जनता की भागीदारी को भी शामिल करना
चाहती है। दिल्ली डायलग के तहत आम आदमी पार्टी सरकार और आम जनता के बीच की दीवार
को खत्म करने की कोशिश करेगी। दिल्ली डायलग के तहत आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के भविष्य
का विकासात्मक खाका तैयार करने के लिए इसकी नीतिगत प्रक्रिया में समाज के विभिन्न
वर्गों के विशेषज्ञों को शामिल किया है जिसमें शिक्षाविदों, व्यवसायों,
नौकरशाहों,
निर्वाचित
अधिकारियों, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं,
विषय
विशेषज्ञों, और दिल्ली के विकास के लिए महत्वपूर्ण आम आदमी
को भी शामिल किया है।
दिल्ली डायलॉग शुरू करने के पीछे आम आदमी
पार्टी का मकसद 5 साल की सरकार के लिए 50 प्वाइंट का एक खाका तैयार करना है जो
दिल्ली के सभी वर्गों के लिए होगा। इसमें युवाओं, महिलाओं,
व्यापारियों,
कारोबार,
उद्यमियों,
गांवों,
अनधिकृत
कॉलोनियों, जेजे क्लस्टरों, RWAs, गृह निर्माण
सहकारी हाउसिंग सोसायटी व समूह को शामिल किया गया है। स्वास्थ्य, शिक्षा,
आवास,
स्वच्छता,
रोजगार,
परिवहन,
सामाजिक
न्याय, महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा जैसे मुद्दे पर चर्चा के लिए दिल्ली
की आम जनता को
भी शामिल किया जाएगा। आम जनता किस तरह की दिल्ली चाहती है? एक युवा, एक छात्र की नजर में दिल्ली कैसी होनी
चाहिए? एक
गृहणी दिल्ली कैसी दिल्ली चाहती है? कामकाजी महिला की नजर में दिल्ली कैसी हो?
एक मध्यमवर्गीय
परिवार के लिए दिल्ली कैसी होनी चाहिए? एक ग्रामीण कैसी दिल्ली चाहता है? खेती करने वाले
किसान की नजर में दिल्ली कैसी हो? ट्रेडर, व्यापारी वर्ग के लिए दिल्ली कैसी हो?
वरिष्ठ नागरिकों की
नजर में दिल्ली कैसी होनी चाहिए? एक मजदूर
कैसी दिल्ली चाहता है?
दिल्ली डायलॉग का उद्देश्य समाज के विभिन्न
वर्गों से आए सुझावों के आधार पर दिल्ली का खाका तैयार करना है। ऐसी दिल्ली जहां
सबके लिए रोजगार के अवसर हो। उच्च स्तर की शिक्षा जो सबके लिए सुलभ हो। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं हो.
महिलाओँ के लिए दिल्ली सुरक्षित हो। बढ़ती आबादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए
सड़क, परिवहन और यातायात व्यवस्था हो। दिल्ली में प्रत्येक घर में सस्ती बिजली और
पानी की सुविधा हो। ऐसी दिल्ली जहां साफ सुथरी यमुना नदी हो और नदी का किनारा सुंदर व हरा-भरा
हो। ऐसी दिल्ली जहां बस्तियों में सभी धर्म और समुदाय के लोग मिलजुल सुरक्षा और
समाजिक ताने-बाने के साथ रहते हों।
आम आदमी पार्टी ऐसी सरकार चाहती है जिसमें
पारदर्शिता हो, भागीदारी हो और परस्पर संवाद की गुंजाइश हो। आने वाले हफ्तों में
दिल्ली डायलॉग के कई और ब्लूप्रिटं को विभिन्न कार्यक्रमों में साझा किया जाएगा। 15
नवंबर को दोबहर 2 बजे से दिल्ली डायलॉग का शुभारंभ किया जाएगा। शुभारंभ कार्यक्रम
युवाओं की समस्याओं, उनकी जरूरतों और उनकी आकांक्षाओं से जुड़े मुद्दों पर
केंद्रित होगा।
यह कार्यक्रम जानी-मानी
बैंकर मीरा सान्याल, खोजी पत्रकार आशीष खेतान और एपल कंपनी के पूर्व सेल्स हेड
आदर्श शास्त्री की पहल से शुरू किया जा रहा है.जय हिन्द जय भारत।
धन्येवाद।
दिलीप झा.
ईमेल :dilipjhaaap@live.com

No comments:
Post a Comment