Saturday, 1 November 2014

आम आदमी पार्टी, हरियाणा केंद्र सरकार द्वारा गेहूं के समर्थन मूल्य में मात्र 50 रुपये की बढ़ोतरी के फैसले से निराश है व चिंतित भी ह

आम आदमी पार्टी, हरियाणा केंद्र सरकार द्वारा गेहूं के समर्थन मूल्य में मात्र 50 रुपये की बढ़ोतरी के फैसले से निराश है व चिंतित भी है कि हरियाण सरकार ने केंद्र सरकार के इस फैसले पर अभी तक कोई चिंता भी व्यक्त नहीं की है | यहीं से सवाल उठाता है कि क्या लागत से पचास प्रतिशत अधिक भाव देने का वादा सरकार को याद भी है |
आम आदमी पार्टी, हरियाणा चिंता व सरोकार व्यक्त करती है कि हरियाणा में धान व कपास उत्पादक किसान फसलों के कम भाव व धान के मंडी में ना बिकने के चलते गंभीर संकट में है | पिछले साल की तुलना में भाव बहुत कम मिल रहा है | यह स्थिति हरियाणा विधान सभा चुनाव के पहले भी थी, मगर किसान को उम्मीद थी कि नई सरकार बनने की बाद कुछ समाधान निकलेगा | मगर नई सरकार बनने की बाद अभी कोई सार्थक पहल सरकार कि तरफ से सामने नहीं आई है | यह सही है कि नई सरकार को बड़े फैसले लेने में थोड़ा समय लगता है | पार्टी उम्मीद करती है कि सरकार किसानों कि समस्या का जल्द हल निकालेगी |
आम आदमी पार्टी, हरियाणा सरकार को याद दिलाना चाहती है कि आपकी पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र वादा किया था कि किसान को उसकी लागत से पचास प्रतिशत अधिक भाव मिलेगा | शायद इसी वादे को सुनकर सस्ते भाव में बिक रहे धान व कपास उत्पादकों ने भाजपा को सरकार बनाने का मौक़ा दिया होगा | अत सरकार का दायित्व बनता है कि सरकार अपने वादे को याद करते हुए किसान की पक्ष में उचित फैसला ले | यह फैसला किसान को फसल पर बोनस देकर या न्यूनतम सपोर्ट कीमत तय करने का भी हो सकता है | विशेष कर जब केंद्र में भी भाजपा की सरकार है |
हरियाणा की मंडियों में किसानों को फसल बेचने के दौरान अनेक समस्याएं पेश आ रहीं हैं | कहीं मिल मालिक द्वारा कटौती के मामले हैं तो कहीं मंडी में अनेक दिनों तक फसल का ना बिकना व मंडी से फसलों के चोरी होने की घटनाएं भी हो रहीं हैं |
आम आदमी पार्टी, हरियाणा सरकार से उम्मीद करती है कि किसानों की इन समस्यायों को हल करने के लिए तुरंत कदम उठाएगी | यदि सरकार समय रहते उचित कदम नहीं उठाएगी तो पार्टी को बाध्य होकर नई सरकार की सुस्ती के खिलाफ आवाज उठानी होगी |
प्रेषक :
राजीव गोदारा (मुख्य प्रवक्ता )
आम आदमी पार्टी, हरियाणा
rajeevgodara1999@gmail.com

No comments:

Post a Comment