आम आदमी पार्टी, हरियाणा, हिन्दू महासभा हरियाण के प्रमुख द्वारा लड़कियों के जींस पहनने व मोबाइल रखने को बलात्कार का कारण बताते हुए, दिए गए स्त्री विरोधी व अलोकतांत्रिक ब्यान पर हरियाणा सरकार की लम्बी चुपी पर चिंता के साथ सवाल उठाना चाहती है कि इस तरह के ब्यान कहीं मुख्मंत्री द्वारा चुनाव से पहले दिए गए बयानों से प्रेरित होकर तो नहीं दिए जा रहे ?
गौरतलब है कि चुनाव के दौरान इसी तरह का महिला विरोधी व अलोकतांत्रिक ब्यान वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के नाम से अखबारों में छपा था | जब मनोहर लाल जी को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया तो वह ब्यान सोशल मिडिया में भी काफी प्रसारित हुआ था | आम आदमी पार्टी, हरियाणा उम्मीद करती थी कि मुख्यमंत्री बनने के बाद मनोहर लाल जी उस ब्यान का खंडन करेंगें | मगर तभी हिन्दू महासभा हरियाणा के अध्यक्ष का ब्यान हिसार में दिया गया ब्यान भी अखबारों की सुर्खियाँ बन गया | जिसमें कहा गया था कि हिंदू महासभा ने लड़कियों के जींस और टॉप पहनने पर आपत्ति जताई है। सभा का कहना है कि ऐसे पहनावे से दुष्कर्म की वारदातें बढ़ती हैं, इसलिये इस पर पाबंदी लगाई जानी चाहिये। महासभा के प्रदेशाध्यक्ष रमेश पानू ने कहा कि रेप के लिए लड़किया खुद दोषी हैं, क्योंकि वे ऐसे ही कपड़े पहनती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि
लड़कियों के मोबाइल फोन रखने पर भी प्रतिबंध होना चाहिए। इससे रेप की घटनाओं में कमी आ सकती है।
इसी ब्यान में यह भी कहा गया था कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का समारोह आयोजित कर अभिनंदन किया जाएगा।
आम आदमी पार्टी, हरियाणा की राय में इस तरह के ब्यान महिला विरोधी तो हैं हीं, बल्कि पूरे समाज के में बराबरी व आजादी के ढांचे को नष्ट करने वाले हैं | यह विचार महिला को एक वस्तु मानने की समझ व प्रवृति को दिखाता है | इस तरह की मांग करना गैरसंवैधानिक है वहीँ पितृसत्ता को बनाये रखने का प्रयास भी है | साथ ही महिला उत्पीडन व बलात्कार जैसी घटनाओं के असली कारणों से ध्यान हटाने की एक भौंडी कोशिश भी है | आम आदमी पार्टी, हरियाणा महिला विरोधी ऐसे किसी भी विचार का पुरजोर विरोध करती है | पार्टी मांग करती है कि हरियाणा सरकार विशेष कर स्वयं मुख्यमंत्री हिन्दू महासभा के प्रदेशध्यक्ष के उक्त ब्यान का विरोध कर महिला को बराबर का दर्जा दिए जाने व उत्पीडन की घटनाओं को रोक सुरक्षा प्रदान किये जाने को भरोसा दिलाएं | हम मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री सार्वजानिक तौर पर उन्हें सम्मानित किये जाने के ब्यान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ऐसे किसी संगठन (जो महिला की आजादी पर अंकुश लगाने की बात करता हो) में जाने व सम्मानित होने से इनकार करें |
आम आदमी पार्टी, हरियाणा उम्मीद करती है कि मुख्यमंत्री स्वयं हिन्दू महासभा के प्रदेशाध्यक्ष के ब्यान का विरोध कर ऐसी महिला विरोधी ताकतों को साफ़ संकेत देंगें कि उन्हें इस तरह की गैर सवैधानिक व अलोकतान्त्रिक गतिविधियां करने की छूट नहीं दी जाएगी | वरना यह समझा जाएगा कि मुख्यमंत्री स्वयं के नाम से छपे ब्यान के साथ खड़े हैं व उसी तरह से महिला को वस्तु मानने वाले विचारों पर आधारित संगठनों को बढ़ावा दे रहें हैं
प्रेषक :
राजीव गोदारा (मुख्य प्रवक्ता )
आम आदमी पार्टी, हरियाणा
No comments:
Post a Comment