Wednesday, 5 November 2014

आम आदमी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने 'स्वच्छ हरियाना अभियान' में अपना योगदान दिया |


आम आदमी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने आज लगातार पांचवे दिन बड़ी लगन से हरियाणा सरकार की अच्छी पहल, 'स्वच्छ हरियाना अभियान' में अपना योगदान दिया | सिर्फ झाड़ू पकड़कर फोटो खिंचवाने के बजाये, रोज सुबह काम पर जाने से पहले साढ़े छः से आठ बजे तक कार्यकर्ता इलाके के नालों से गन्दगी निकालते हैं और फिर म्युनिसिपेलिटी से तालमेल बिठा कर अगले दिन सूख जाने के बाद उसको वहां से उठवाते भी हैं | गौरतलब है कि सरकार द्वारा स्वच्छ भारत स्वच्छ हरियाणा अभियान चलाने के बहुत पहले से आम आदमी पार्टी हरियाणा के कार्यकर्ता स्वछता सम्बंधित मुद्दों पर अपनी सजगता का परिचय देते रहे हैं.

 पार्टी के प्रदेश संयोजक डा. आशावंत गुप्ता कई साथी कार्यकर्ताओं के साथ अम्बाला से इस मुहीम को नेतृत्व दे रहे हैं.






हमें यह सुनिश्चित करना है कि हम अपने घर दुकान के साथ-साथ, मोहल्ले की भी सफाई रखें और हमारे घर का कूड़ा, खासकर पॉलिथीन बैग खाली पैकेट नालों में जाये ताकि नालियों में जल-जमाव ना हो | इसमें कोई संदेह नहीं कि प्रशासन अपनी ज़िम्मेदारी सही तरीके से पूरी नहीं कर पाता परन्तु अपने हाथ से नालों की सफाई कर के हमें यह अहसास हुआ है कि सफाई कर्मचारियों की कमियां तो हमें दिखती है पर हम नागरिक के तौर सफाई के प्रति जो हमारी ज़िम्मेदारी है वह नहीं निभाते. इसीके फलस्वरूप सफ़ाई कर्मचारियों का काम बहुत कठिन हो जाता है |

 

आम आदमी पार्टी हरियाणा सरकार प्रशासन को यह विश्वास दिलाती है कि प्रदेश की भलाई के लिए जनहित में चलाये गए हर अभियान में हम भरपूर सहयोग देंगे परन्तु किसी भी गलत काम या फिर प्रशासन की लापरवाई के खिलाफ लगातार आवाज़ उठती रहेगी

 

सरकार का स्वच्छ हरियाणा अभियान तो सात नवम्बर को समाप्त हो जायेगा परन्तु आम आदमी पार्टी स्वछता को एक निरंतर प्रक्रिया मानती है और आगे भी अपने इस अभियान को जारी रखेगी

No comments:

Post a Comment