आम आदमी पार्टी के वॉलंटियर्स ने हरियाणा प्रदेश संयोजक श्री आशावंत गुप्ता के नेतृत्व में हाथों में झाड़ू लिए 'स्वच्छ हरियाणा अभियान' में अपना अंशदान दिया। हमारी पार्टी स्वच्छता के प्रति हमेशा से संवेदनशील रही है और हमारे वॉलंटियर्स लगातार लोगों के बीच जाकर इस गंभीर चिंता पर अपनी सजगता का परिचय देते रहे हैं।
हमें खुशी है कि हरियाणा की नयी सरकार ने भी स्वच्छ हरियाणा अभियान की शुरुआत की है। आम आदमी पार्टी हरियाणा ये उम्मीद करती है कि राज्य सरकार इस अभियान को अपने तार्किक अंजाम तक ले जाएगी, ना कि सिर्फ तस्वीरों में कैद कर देगी। हमने देखा है कि किस तरह केंद्र सरकार ने 'स्वच्छ भारत अभियान' को मात्र तस्वीरों और मीडिया में क़ैद कर रखा है। हरियाणा सरकार से हम अपेक्षा करते हैं कि वो ऐसा नहीं करेंगे और केंद्र की मात्र दिखावेबाजी वाली क्रियान्वयन से बचेंगे।
आम आदमी पार्टी हरियाणा एक बार फिर राज्य की नयी सरकार को 'स्वच्छ हरियाणा अभियान' की शुभकामनाएं और बधाइयां देती है।
No comments:
Post a Comment