Tuesday, 18 November 2014

आम आदमी पार्टी हरियाणा के हिसार में पत्रकारों व आम लोगों के साथ पुलिस बर्बरता की घटना की कड़ी निंदा करती है।

आम आदमी पार्टी हरियाणा के हिसार में पत्रकारों व आम लोगों के साथ पुलिस बर्बरता की घटना की कड़ी निंदा करती है। इस घटना में पत्रकार सहित कई लोग घायल हो गए है। आम आदमी पार्टी पूरी घटना की न्यायिक जांच, उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से कराने की मांग करती है।उच्च न्यायालय के आदेश को लागू करने में हरियाणा की नई भाजपा सरकार की विफलता और इस घटना को कवर कर रहे पत्रकारों पर पुलिस की बर्बरपूर्ण कार्रवाई ने कुछ हफ्ते पहले बनी नई सरकार की बदसूरत स्थिति को उजागर किया है।
पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद एक कथित तांत्रिक को गिरफ्तार करने की कोशिशों में भाजपा सरकार द्वारा हो रही अनुचित देरी से यह स्पष्ट है कि राज्य सरकार राजनीतिक लाभ के लिए विवादास्पद बाबा को बचाने की कोशिश कर रही है।अपनी विफलता को छिपाने के लिए राज्य पुलिस  मौके पर मौजूद संवाददाताओं और कैमरा मैन पर हिंसा का सहारा ले रही है। सबूत मिटाने के लिए फोटोग्राफरों के वीडियो कैमरा भी तोड़ दिए गए हैं, जो बेहद ही निंदनीय है।  आम आदमी पार्टी पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करती है। इस घटना की सच्चाई पूरी दुनिया के सामने लाने के लिए पूरे मामले की जांच उच्च न्यायलय के वर्तमान न्यायाधिश से होनी चाहिए।  तथाकथित बाबाओं  के सामने झुकने की भाजपा की राजनीति देश के लोकतंत्र के लिए बहुत ही खतरनाक प्रवृत्ति है और बीजेपी के ऐसे प्रयासों का विरोध होना चाहिए। इस तरह की घटनाएं लोकतंत्र के भविष्य के लिए भी शुभ संकेत नहीं है।


 

No comments:

Post a Comment