Monday, 5 October 2020

योगीराज में उत्तर प्रदेश के थाने दलितों पर अत्याचार

 योगीराज में उत्तर प्रदेश के थाने दलितों पर अत्याचार के अड्डे बन गए हैं। दलितों को मारपीटा जा रहा है और हत्या की जा रही है। थाने में जब यह न्याय मांगने जाते हैं तो उन्हें गालियां देकर भगा दिया जाता है। 

सूबे की वर्तमान हालात देखकर ‘अंग्रेजी शासन’ की यादें ताजा हो रही हैं। दलितों पर अत्याचार हो रहा है। आवाज उठाने पर मारा जाता है केस और पुलिस की धमकिया दी जाती हैं । 

आप निचे दियें गये ट्विटर स्क्र्रीनशॉट से समझ सकते हैं  मानसिकता है इनकी। 👇


आखिर ये कौन सी विचारधारा है जो जनता को गुलाम समझती हैं?


मैं Cmyogiadityanath Fan Club  और योगी जी  से कहना चाहता हूं कि आप कितनी भी बर्बरता कर लें लेकिन अब हम चुप नहीं बैठेंगे।


और देश और राज्य में अत्याचार के खिलाफ इसी तरीके से आम भाषा में अपनी आवाज उठाते रहेंगे

 जय हिंद जय भारत

ABP News ABP Live Aakarshan Uppal Halla Bol Tufail Aap

👇धमकिया आप भी पढ़े

No comments:

Post a Comment