आम आदमी
पार्टी, हरियाणा
आम आदमी पार्टी, हरियाणा मोदी की रैली के लिए स्कूलों में
छुट्टी करने के सर्कुलर जारी किये जाने का विरोध करते हुआ, हरियाण सरकार से पूछना
चाहती है कि, क्या स्कूल बंद रख कर व अध्यापकों को रैलियों में बुला कर “बेटी
पढाओ” का काम पूरा किया जाना है |
गौर तलब है कि आज हरियाणा के पानीपत में
मोदी जी को एक रैली करनी है. खट्टर सरकार राज्य ने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को
आधिकारिक तौर पर ये आदेश दिया गया है कि वो कल सही समय पर पानीपत रैली में पहुँचे,
इसके लिए अध्यापकों को हिदायत दी गई है कि वे 21 जनवरी की रात को स्कूल में ही
ठहरें| सभी स्कूलों में बसों की व्यवस्था की गयी है | अध्यापकों को रैली में शामिल
होने का सर्कुलर जारी करना एक तरफ अध्यापकों के अधिकारों का हनन है| वहीँ उन्हें
अपने मूल काम “पढाने” के काम को अंजाम देने की बजाय रैली में शामिल रहने की हिदायत
जारी करना गैर वाजिब है |
हरियाणा सरकार “बेटी
बचाओ बेटी पढाओ” के नाम पर होने वाली रैली के फ्लॉप हो जाने का ऐसा डर सता रहा है
कि उन्होंने स्कूलों में ही छुट्टी करा दी| वहीँ रैली के मूल मकसद पर ही प्रश्न
चिन्ह लग गया है | मोदी जी को अध्यापकों की हाजरी दिखा कर अपने को बचाने की कोशिश
कर रहे हैं| सरकार को छात्र –छात्रों की पढ़ाई की कोई चिंता नहीं है |
आम आदम पार्टी, हरियाणा के स्कूलों में भेजी
गयी चिट्ठी की एक प्रतिलिपि आपके लिए साझा कर रहा है | इस पात्र/सर्कुलर के अनुसार
इंद्री ब्लॉक से ही करीब 180 अध्यापकों को रैली में शामिल रहने की हिदायत दी गई है
| वहीँ इसी तरह के पत्र अन्य ब्लॉक में भी जारी किये गए होंगें | इसकी जानकारी
हरियाण की जनता से सांझी की जानी चाहिए |
आम आदमी पार्टी,
हरियाणा राज्य की जनता से अपील करती है कि शिक्षा का पूर्ण भगवाकरण करने की बात
कहने वाले शिक्षा मंत्री से सवाल पूछे की क्या भगवाकरण करके व स्कूल बंद रख कर
शिक्षा की स्थिति को सुधार जा सकता है | यह भी मांग करें कि प्रधानमन्त्री या किसी
अन्य संगठन को खुश करने के लिय सरकार विधार्थियों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ ना करें
No comments:
Post a Comment